पटना, जुलाई 16 -- राज्य में बीपीएससी द्वारा अनुशंसित 35 हजार 333 प्रधान शिक्षक अपने पदस्थापन वाले स्कूल में 21 जुलाई से योगदान देंगे। योगदान देने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। प्रधान शिक्षक को योगदान की तिथि से वेतन भुगतान होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि 35 हजार 333 अभ्यर्थियों को प्राथमक विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। इन्हें विद्यालय में योगदान के लिए 21 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया है। इन प्रधान शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर से 17 जुलाई से प्रिंट किया जा सकता है। निर्देश के अनुसार प्रधान शिक्षकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन देय होगा। योगदान के बाद विभागीय काउंसिलिंग पोर...