मुंगेर, जनवरी 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी गई है। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए दी गई है, जो किसी कारणवश पहले परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे। ऐसे छात्र 6 से 9 जनवरी तक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा फॉर्म भरने से पहले संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य होगा। इधर विश्वविद्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 35070 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। जिसमें कला संकाय के 29741, विज्ञान संकाय के 4988 तथा वाणिज्य संकाय के 341 विद्यार्थी शामिल हैं। ---------- पीजी सेमेस्टर-3 में 2573 छात्रों का न...