बाराबंकी, नवम्बर 10 -- सतरिख (बाराबंकी)। सतरिख थाना क्षेत्र के दियानतनगर गांव निवासी राममूरत ने कस्बा सतरिख के सराफ राधे सुनार पर सोने-चांदी के आभूषण हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने करीब तीन वर्ष पूर्व अपनी पत्नी प्रियंका के साथ 35 हजार रुपये पर राधे सुनार के यहां आभूषण गिरवी रखे थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। राममूरत का आरोप है कि वह प्रतिमाह ब्याज भी चुका रहा था। लेकिन लगभग एक माह पूर्व जब वह अपने आभूषण लेने के लिए राधे सुनार के पास गया तो उसने आभूषण लौटाने से मना कर दिया। पीड़ित के अनुसार विरोध करने पर राधे सुनार ने गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी दी। राममूरत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ज्वेलर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...