बरेली, फरवरी 22 -- रिक्शे से जा रही महिला का पर्स छीनकर बाइक सवार दो उचक्के फरार हो गए। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस उचक्कों की तलाश कर रही है। उद्योग उपायुक्त ललितपुर कार्यालय के अतहर जमाल का कहना है कि उनकी पत्नी इफ्फत जाहिदा बारादरी क्षेत्र स्थित फाइक इन्क्लेव कॉलोनी की रहने वाली हैं। 16 फरवरी की शाम करीब चार बजे उनकी पत्नी ई रिक्शा पर बैठकर घर से बस स्टैंड की ओर जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो उचक्के उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 35 हजार रुपये, कुछ जेवरात और जरूरी दस्तावेज थे। उनकी तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...