शामली, फरवरी 18 -- जिले में 1 दिसम्बर से शूरू हुई विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना 15फरवरी को समाप्त हो गई है। जिसका लाभ 51हजार140 उपभोक्ताओं ने विद्युत बकाया बिल के 35करोड 39 लाख रूपये जमा कराकर लिया है। वही अभी भी करीब 1लाख 2532 उपभोगताओं पर 90.61 करोड रूपये विद्युत बिल का बकाया है। जिले में ओटीएस के दायरे में कुल 1लाख 53 हजार 672 उपभोक्ता थे जिनसे विद्युत विभाग को 126 करोड रूपये का भुगतान जमा कराना था। अब विद्युत विभाग ने बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करनी शूरू कर दी है। 15दिसंबर से एकमुश्त समाधान यानि ओटीएस योजना शुरू हो गई थी, जो 15 फरवरी को समाप्त हो गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य था। बिजली बकाएदारों को पंजीकरण के बाद 30 सितंबर 2024 तक के मूल बकाए की 30 प्रतिशत धनराशि जमा करनी थी।...