नई दिल्ली, मार्च 7 -- स्पेन के मैड्रिड बराजास हवाई अड्डे से वेनेजुएला की राजधानी काराकास जा रही प्लस अल्ट्रा फ्लाइट 701 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान अचानक इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना 28 फरवरी को घटी।यात्री ने अचानक खोला इमरजेंसी गेट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि विमान के इमरजेंसी दरवाजे के पास बैठा एक युवक अचानक उठकर दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। जब अन्य यात्रियों ने उसे दरवाजे का लीवर खींचते देखा तो तुरंत अलार्म बजा दिया। इसके बाद विमान के क्रू मेंबर्स ने मौके पर पहुंचकर उस यात्री को काबू में कर लिया।35,000 फीट की ऊंचाई पर अफरातफरी का माहौल घटना के समय विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर लगभग 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इमरजेंसी गेट खुलने के कारण यात्रियों में अफरा...