मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों व इवेटों के करीब 35 स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों के माध्यम से विभाग की ओर से स्कूलों में सुबह से शाम तक संचालित होनेवाले विभिन्न इवेंटों को दर्शाया गया था। अपने मॉडल के माध्यम से बच्चों ने मनुष्य जीवन में रोजाना उपयोग में आनेवाली गतिविधियों, नवाचार व भविष्य की चुनौतियों के विषय में लोगों को जानकारी उपलब्ध करायी। पुस्तकालय के उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आदि ने विद्यालय परिसर में लगे विभिन्न स्टॉलों का मुआयना बारी-बारी से किया। इस दौरान डीएम, एसपी, डीईओ व शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ व कर्मचारी मौजूद रहे। शिक्षकों व बच्चों की भागीदारी भी अच...