रामपुर, अप्रैल 14 -- स्मार्ट क्लासेज के इस दौर में ऐसे भी स्कूल हैं, जहां आजादी के बाद से अंधेरा है। इन स्कूलों में न तो रोशनी के प्रबंध हुए और न ही गर्मी से बचाव के लिए पंखे लग पाए। अब भीषण गर्मी के इस दौर में इन स्कूलों में नौनिहालों को तपती छत के नीचे क, ख, ग सीखना पड़ेगा। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1596 परिषदीय विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इनमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं। जिनमें कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। हैरानी इस बात की है कि इनमें से आज भी 35 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसमें लगभग 2 हजार बच्चे पड़ते हैं। यानी इन स्कूलों में रात के अंधेरे में न तो रोशनी होती है और न ही गर्मी में पंखे चल पाते हैं। गर्मी का मौसम है। बेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र से विद्यालयों में बच्चों ...