धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता टीबी (क्षय रोग) की सटीक पहचान के लिए होनेवाली महंगी टीबी गोल्ड जांच अब धनबाद जिले में मुफ्त करवाई जा रही है। सामान्यत: इस जांच की लागत लगभग 3500 रुपए होती है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने एनजीओ की मदद से इसे निशुल्क करा रहा है। बता दें कि टीबी गोल्ड जांच तब की जाती है, जब एक्स-रे रिपोर्ट में टीबी की पुष्टि नहीं होती, लेकिन मरीज में इसके लक्षण पाए जाते हैं। अब तक सरकारी जांच केंद्रों में इस जांच की सुविधा नहीं है। मरीजों को निजी लैब में अधिक खर्च वहन करना पड़ता था। अब सरकारी अस्पताल में आनेवाले मरीजों को निशुल्क लाभ मिल रहा है। अधिकारियों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेता है। प्रतिदिन एनजीओ के प्रतिनिधि सैंपल कलेक्ट कर ले जाते हैं। इन सैंपलों को हैदराबाद भेजा जाता है, जहां उसकी जा...