अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले में इस बार 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बीते साल 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं ने मेले में गंगा स्नान किया था। जिला प्रशासन ने मेला आयोजन की तैयारियों को तेज कर दिया है। डीएम निधि गुप्ता के मुताबिक इस वर्ष मेला 28 अक्तूबर से छह नवंबर तक चलेगा। मुख्य स्नान पर्व पांच नवंबर को रहेगा। मेले में लगने वाले झूले, अस्थायी दुकानों की नीलामी करने के लिए नीलाम कमेटी गठित की गई है। इसमें डिप्टी कलक्टर ब्रजपाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नामित किया गया है। उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्य की नियमानुसार विभागीय नियमों के तहत निविदाएं 25 सितंबर से आमंत्रित कर 15 अक्तूबर तक खोले जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। निविद...