मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में बीपीएससी एलडीसी की परीक्षा शनिवार को आठ केन्द्रों पर हुई। सभी केन्द्रों पर मिलाकर चार हजार परीक्षार्थी आवंटित थे, लेकिन मुश्किल से 35 से 40 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। चैपमैन स्कूल केन्द्र पर 500 में महज 188 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसी तरह मुखर्जी सेमिनरी केन्द्र पर 480 में 195 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक हुई। पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली गई। ढाई घंटे पहले से केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंचे हुए थे। 9 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे आध...