खगडि़या, दिसम्बर 24 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के दूसरे दिन मंगलवार को रोगी बचाओ, स्वास्थ्य बचाओ, मानवता बचाओ, देश बचाओ, मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल जल्द बनाओ, मुख्य द्वार के निकट बने गड्ढे, जमे गंदे पानी, समस्या की तत्काल समाधान करने सहित 35 सूत्री मांगों को लेकर गगनभेदी नारे जमकर लगाया गया। जिसका नेतृत्व देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। श्री यादव ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य प्रशासन अनशनकारी सोनू कुमार की सुध लेने नहीं आए, उक्त संवेदनहीनता की घोर निंदा की गई। उन्होंने कहा कि अनशनकारी की हालत बिगड़ने एवं किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार स्वास्थ्य प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। मौके पर देश बचाओ अभियान के संयोजक मधुबाला, महासचिव उमेश ठाकुर, सह सचिव सरवन कुमार, सचिव धर्में...