पटना, नवम्बर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव में 238 सीटों पर लड़कर 3.34 फीसदी वोट लाने के बावजूद जन सुराज पार्टी (जेएसपी) एक भी सीट नहीं निकाल सकी। एक सीट पर दूसरे लेकिन 129 सीट पर तीसरे नंबर और 73 सीट पर चौथे नंबर पर रहे जन सुराज को मिले वोट से 35 सीटों पर रिजल्ट बदल गया। जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने नतीजों के बाद पहली बार मीडिया से बात की और कहा कि वोट नहीं मिलना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन उन्होंने जाति या धर्म का जहर नहीं घोला। उन्होंने कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं और आगे भी बिहार में डटकर काम रहेंगे। नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 25 से ज्यादा सीट मिलने पर राजनीति छोड़ने और संन्यास लेने जैसी बातें पहले करने वाले पीके ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने पैसे पर वोट खरीद लिया। उन्होंने कहा कि जिन डेढ़ करोड़ महिलाओं को दस ...