अररिया, नवम्बर 15 -- मनोज विश्वास ने भाजपा के विद्यासागर केसरी को 221 वोटों से हराया फारबिसगंज,निज संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा चुनाव में शुक्रवार का दिन बेहद नाटकीय उतारझ्रचढ़ाव से भरा रहा। अररिया स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह से चल रही गिनती के दौरान कई बार स्थिति भाजपा के पक्ष में दिखी, लेकिन अंतिम चरणों में समय ने करवट ली और कांग्रेस ने 35 वर्षों बाद फारबिसगंज सीट पर शानदार वापसी दर्ज कर ली। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास ने भाजपा उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंजन केसरी को 221 मतों से पराजित कर दिया। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास को 1,20,119 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 1,19,893 मत प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवारों में निर्दलीय राजा रमन भास्कर को 1759, सुभाष अग्रव...