महाराजगंज, मई 25 -- फरेंदा। सिविल न्यायालय फरेंदा मे 35 वर्ष पुराने जमीनी मुकदमे को सिविल जज अंकित कुमार सिंह ने दोनों पक्षों के साक्ष्यों को देखते हुए और अधिवक्ताओं की दलील सुनकर सहमति के आधार पर खत्म करा दिया। श्री निवास बनाम मुक्तिनाथ वगैरह का यह मामला 35 सालों से चल रहा था और दोनों पक्ष पैरवी में जुटे थे। 35 वर्षों से चल रहे इस मुकदमें के समाप्त होने से दोनों पक्ष ने राहत की सांस ली। तय हुआ कि दोनों पक्ष खुशी पूर्वक अपने-अपने हिस्से पर रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...