हल्द्वानी, मार्च 3 -- हल्द्वानी। जिले की 35 समितियों में जल्द ही चुनाव होंगे। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण से जारी हुए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पांच मार्च को मतदाताओं की सूची का प्रदर्शन होगा। इसके बाद 18 मार्च को आवश्यक होने पर मतदान करवाया जाएगा। उसी दिन मतगणना और परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। प्राधिकरण के अनुसार इस चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्रों को बाहर रखा जाएगा। जिला सहकारी निबंधक डीएस नपल्च्याल के अनुसार प्राधिकरण के आदेशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...