चम्पावत, नवम्बर 21 -- बागेश्वर। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना के 75वर्ष के अवसर पर डायमंड जुबली ईयर में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए 35 सदस्यीय दल लखनऊ के लिए रवाना हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। जनपद के अलग अलग विद्यालयों से 17 गाइड, 14 स्काउट, दो स्काउट मास्टर, दो गाइड कैप्टन प्रतिभाग कर रहे हैं। टीम का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजेंद्र पूना और जिला संगठन आयुक्त गाइड गीता आर्या कर रहे हैं। सहायक के रूप में उपेंद्र कनवाल एवं विमल राणा रहेंगे। प्रतिभागियों में कपकोट ब्लॉक से चार ,बागेश्वर ब्लॉक से नौ एवं गरुड़ ब्लॉक से 18 स्काउट और गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। 23 नवंबर से 29 नवंबर लखनऊ में चलने वाली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना...