शामली, मई 3 -- नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 35 वर्ष बाद नगर क्षेत्र की छात्राओं को साइंस विषय से अध्ययन करने को मिलेगा। इसी नए सत्र से कॉलेज में छात्राओं के लिए साइंस वर्ग की शिक्षा शुभारंभ की जायेगी। नगर के एकमात्र बालिका कॉलेज में साइंस विषय न होने से छात्राओं को भारी परेशानिया उठानी पड़ती थी। लेकिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान वर्ग के शुभारंभ होने के बाद क्षेत्र की छात्राओं के लिए सकून भरी खबर है। नगर में कक्षा 6 से लेकर 12 तक बालिकाओं की शिक्षा के लिए 50 वर्ष पूर्व राजकीय बालिका इंटर कालेज की स्थापना की गई थी। कॉलेज में उसे समय साइंस के साथ विभिन्न विषयों को पढ़ाया जाता था। उस समय कॉलेज में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिए छात्राओं के लिए हाईटेक विज्ञान की प्रयोगशाला भी बनाई गई थी। लेकिन समय के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज क...