दरभंगा, मई 27 -- बुनियादी सुविधाओं के अभाव में शक्तिनगर के लोग परेशान हो रहे हैं। यहां के लोग बताते हैं कि न तो अच्छी सड़क है और ना ही नाला। नल-जल योजना भी शुरू नहीं हुई है। बुनियादी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ बिजली कनेक्शन ले पाए हैं। लोगों का कहना है कि शक्ति नगर के लिए बारिश आफत के समान है। बादल देखते ही लोग डरकर जरूरत के सामान इकट्ठा करने लगते हैं। यहां के लोगों को मालूम है कि हल्की वर्षा से एक-दो दिन व जोरदार बारिश से चार-पांच दिनों तक बाजार जाना मुश्किल हो जाता है। लोग बताते हैं कि बारिश से कच्ची सड़क पर खतरनाक फिसलन हो जाती है। ब्रेक लगाते ही बाइक सवार चिकनी मिट्टी पर फिसलकर जख्मी हो जाते हैं। बुजुर्ग व बच्चे तो पैदल जाने में भी फिसल जाते हैं। वहीं, बरसात के मौसम में घुटनेभर पानी में मुख्य और लिंक रोड डूब जाता है। शक्तिनगर के लोग इस स्...