बांका, जून 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत का एक ऐसा गांव जहां साढ़े तीन दशक से भी ज्यादा समय से ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो सकी है। बाछनी नवटोलिया गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, हालांकि इस गांव में करीब दस वर्षों से बिजली मिल रही है। गांव के लोगों को यह बात कचोटती है कि राज्य सरकार सभी गांव को सड़क से जोड़ने की घोषणा करती है, सभी बच्चों की पढ़ाई में खर्च करने का ढिंढोरा पीटती है लेकिन नवटोलिया गांव ऐसा गांव है जहां विकास की किरण आज तक नहीं पहुंच सकी है। इस गांव में आम दिनों की तो बात ही छोड़ दें चुनाव के समय भी मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, विधायक या सांसद पद के प्रत्याशी वोट मांगने नहीं आते हैं। फिर भी जागरूक नागरिक होने के नाते गांव क...