हरिद्वार, अगस्त 31 -- पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस टीम ने कच्ची शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पथरी एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शनिवार रात गांव सुभाषगढ़ रेलवे फाटक के पास से सुरेंद्र पुत्र बनारसी लाल निवासी ग्राम सहदेवपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अर्जुन सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम भोवापुर को गांव घिस्सुपुरा तिराहे के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। रोहित शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम सहदेवपुर को गांव सुभाष गढ़ प्राइमरी स्कूल के पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी हाल निवासी थाना पथरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...