प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आईजीआरएस पर आई शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण न होने पर प्रयागराज का नाम पिछले तीन महीनों से प्रदेश में 75वें स्थान पर आ रहा है। इसके बाद भी अफसरों में सुधार नहीं हो रहा है। इस महीने में अब तक की हुई समीक्षा में 35 लापरवाह अफसर ऐसे पाए गए हैं, जिन्होंने 282 शिकायतों का निस्तारण कर फीडबैक नहीं लिया। सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निस्तारण का फीडबैक न देने वालों में सबसे ऊपर अधिशासी अभियंता विद्युत हैं, जिन्होंने कुल 111 शिकायतों के फीडबैक नहीं दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण पर 48, पीडीडीआरडीए पर 21, अधिशासी अभियंता सिंचाई पर 18 मामलों में सही फीडबैक देने की रिपोर्ट आई है। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि कुल 35 अफसरों ने सही फीडबैक नहीं दिया है। संतोषजनक उत्तर न मिल...