पटना, जुलाई 16 -- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन में 9 दिन शेष हैं। वहीं, करीब 35 लाख मतदाताओं तक चुनाव आयोग अब तक नहीं पहुंच पाया है। उन्हें मतदाता गहन पुनरीक्षण का गणना फॉर्म मिलना अभी बाकी है। दूसरी ओर, बुधवार शाम 6 बजे तक राज्य में 88.95 प्रतिशत मतदाताओं का गणना फॉर्म जमा हो गया है, जिनकी संख्या करीब 7 करोड़ है। सात जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक गणना फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। वहीं, पूरे राज्य में अब मात्र 54,07,483 फॉर्म जमा कराया जाना शेष रह गया है, जो कि कुल मतदाताओं का 6.85 प्रतिशत है। बुधवार को चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 35,69,435 मतदाता (4.5 प्रतिशत) मतदाता अब तक अपने पते पर नहीं मिले हैं। आयोग की ओर से उनसे संपर्क साधने के प्रयास किए जा रहे हैं। इनके अलावा 35 लाख वोटर ऐसे हैं, जिनका नाम मतदाता सूची से कटना तय है। इनमें स्...