अमरोहा, सितम्बर 11 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया के मोहल्ला अजीज नगर निवासी अताउर्रहमान से 35 लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित अताउर्रहमान ने बताया कि 2 अप्रैल 2025 को उसकी मुलाकात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटकुई निवासी यासिर व उसके साथियों से हुई थी। यासिर ने खुद को सीए बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह 35 लाख रुपये का लोन कम ब्याज पर दिला देगा। इस दौरान यासिर ने अलग-अलग तिथियों में फाइल चार्ज व अन्य खर्चों के नाम पर पीड़ित से कुल 5.86 लाख 550 रुपये बैंक खातों के माध्यम से तथा 1.64 लाख रुपये नकद ले लिए। इतना ही नहीं पीड़ित से बैंक खाता खुलवाकर चेकबुक और एटीएम भी अपने पास रख लिया। आरोप है कि लोन पास...