पटना, जुलाई 15 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अब तक की प्रक्रिया के आधार पर वोटर लिस्ट से 35 करोड़ मतदाताओं के नाम कटना तय है। अब बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दावा किया है कि 35 लाख नहीं बल्कि वोटर लिस्ट रिवीजन में 3 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। राजेश राम ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वोटर लिस्ट से नाम काटे जाना कोई नई बात नहीं है। अभी 35 लाख नाम काटने की बात ही कही जा रही है। जो लोग रोजगार के लिए बिहार से बाहर काम कर रहे हैं, उनका नाम कटना भी तय ही है। चुनाव आयोग ने आधार और राशन कार्ड को पहले 11 दस्तावेजों में नहीं जोड़ा था। महागठबंधन ने आंदोलन किया था। यह भी पढ़ें- बिहार में 35 लाख से अधिक के नाम वोटर लिस्ट से हट...