नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- मारुति सुजुकी वैगनआर घरेलू हैचबैक सेगमेंट में लंबे समय से चलने वाली पैसेंजर कार बनी हुई है। अब इसके भारत में 35 लाख यूनिट्स के कुल प्रोडक्शन का आंकड़ा पार हो गया है। इसने कई जनरेशन तक लगातार बने रहने, बड़े मार्केट में मौजूदगी और लगातार बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग के जरिए समय की कसौटी पर खुद को साबित किया है। ये कई बार मारुति के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। बता दें कि वैगनआर को भारतीय बाजार में 1999 में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,98,900 रुपए है। चलिए एक बार वैगनआप के सफर पर नजर डालते हैं।मारुति वैगनआर का इतिहास >> भारतीय बाजार में मारुति ने पहली जनरेशन की वैगनआर 1999 में लॉन्च की थी। इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स था। इसे बहुत ज्यादा स्पेस और पा...