सुपौल, अगस्त 2 -- अतक्रिमणकारियों की कुदृष्टि से सरकारी पोखर का अस्तत्वि संकट में मेलाग्राउंड स्थित पोखर को किसी उद्धारक की प्रतीक्षा त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि अतक्रिमणकारियों की कुदृष्टि से शहर के सरकारी पोखर का अस्तत्वि संकट में है। नगर परिषद के मध्य स्थित मेला ग्राउंड का ऐतिहासिक सरकारी पोखर, जो कभी शहर की शान हुआ करता था, आज अतक्रिमण के कारण अपने अस्तत्वि की लड़ाई लड़ रहा है। एक समय में इस पोखर पर शहरवासियों को गर्व था। यह केवल मेला ग्राउंड की नहीं, बल्कि पूरे त्रिवेणीगंज की पहचान माना जाता था। वर्तमान में आलम यह है कि सड़क से गुजरने पर यह पोखर दिखाई तक नहीं देता। दक्कित यह है कि राजस्व कचहरी के आगे स्थित इस पोखर के हो रहे अवैध अतक्रिमण का व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण कोई भी विरोध करने को तैयार नहीं है। पदाधिकारियों ने अतक्रिमण हटाने की...