जयपुर, अक्टूबर 13 -- जयपुर सोमवार को राजनीति और विकास, दोनों का केंद्र बना रहा। जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया - और मंच से जैसे ही बोले, तो सीधे अशोक गहलोत पर सटीक निशाना साध दिया। शाह ने कहा, "जब राइजिंग राजस्थान समिट चल रही थी, तब गहलोत बोले थे कि 35 लाख करोड़ के एमओयू किए हैं, लेकिन जमीन पर कितने उतरेंगे? तब हमने कुछ नहीं कहा था. आज कहना चाहता हूं - ये भाजपा की सरकार है, कांग्रेस की नहीं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं।" शाह के इस बयान पर सभा तालियों से गूंज उठी। उन्होंने गर्व से कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार ने अब तक 7 लाख करोड़ के एमओयू को जमीन पर उतारा है, और आगे आने वाले समय में ये दर देश के अन्य राज्यों से "कई गुना" आगे होगी...