हमीरपुर, नवम्बर 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुछेछा में चल रहे 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक संगम लाल मिश्र रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर माह में हुई थी। इसके अंर्तगत जिले के विभिन्न गांवों से आए हुए 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा में प्रशिक्षणार्थियों की विजिट कराई गई ताकि वे कृषि से संबंधित तकनीकि ज्ञान प्राप्त कर सकें। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्थान के निदेशक हरिशचंद्र ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी प्रशिणार्थियों को अपना उद्यम शुरू करने को कहा। बताया कि यदि कोई वित्तीय जरू...