बहराइच, अगस्त 11 -- छावनी से लेकर झिंगहाघाट तक वाहनों की लगी रही लंबी कतार जाम हटाने में होमगार्ड रहे विफल,यातायात पुलिस जवान के भी छूटे पसीने बहराइच,संवाददाता। शहर में जाम से निजात की सभी तैयारियां विफल हो चुकी हैं। वाहनों के सड़कों पर निकलने से लेकर उनके गंतव्य तक पहुंचने तक शहर का कोई न कोई चौक-चौराहा जाम से कराहता है। सोमवार को दोपहर चांदपुरा चौराहे पर भीषण जाम की ऐसी तस्वीर दिखी, जिसमें फंसी एंबुलेंस में सवार मरीज कराहता दिखा तो जाम के बांध को हटाने के लिए चालक सायरन बजाता रहा। लेकिन चारों ओर से लगे जाम की वजह से वाहन हिल नहीं पाए। काफी जद्दोजहद के बाद यातायात पुलिस को जाम हटवाने में 35 मिनट लगे। जिसके बाद फंसी एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज की ओर से रफ्तार पकड़ पाई। शहर में वन-वे की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। खुद की बनाई गई व्यवस्थ...