हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। टीएचडीसी सीएसआर कार्यक्रम के तहत सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से आदर्श टिहरी नगर पथरी में संचालित चार माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की 35 महिलाओं को सिलाई कौशल का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने के नए अवसर प्राप्त हुए। नोडल अधिकारी अमन कुमार ने कहा कि टीएचडीसी महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होते हैं और वे स्वावलंबी बनती हैं। आदर्श युवा समिति के सचिव दलबीर सिंह ने कहा कि चार माह के प्रशिक्षण से महिलाओं ने उत्कृष्ट कौशल सीखा है। प्रयास है कि प्रशिक्षित महिलाएं अब घर पर ही स्वरोजगार शुरू कर सकें। उ ...