प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत नवनिर्मित 71 राजकीय महाविद्यालयों में से 35 में 4.90 करोड़ रुपये से फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाएगी। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से 26 मई को बजट की मंजूरी का आदेश जारी हुआ है। प्रति महाविद्यालय 14 लाख रुपये के हिसाब से बजट की स्वीकृति मिली है। फर्नीचर और आवश्यक उपकरणों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इन 35 महाविद्यालयों में से राजकीय महाविद्यालय सिराथू कौशाम्बी, राजकीय महाविद्यालय बरकी सेवापुरी राजातालाब, राजकीय महाविद्यालय मझवां मिर्जापुर आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...