बांका, जुलाई 14 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के प्रति अधिकारियों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। 35 फीसदी से कम गणना प्रपत्र अपलोड करने वाले बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत प्रत्येक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण करते हुए गणना प्रपत्र को भरने के उपरांत पोर्टल पर प्रत्येक दिन अपलोड किए जाने का निदेश प्राप्त है। रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्रों को अपलोड करने की समीक्षा में पाया गया कि 14 बीएलओ के द्वारा 35 फीसदी से कम गणना प्रपत्र अपलोड किया गया है, इन सभी बीएलओ द्वारा निर्वाचन कार्य में अभिरुचि नहीं ली जा रही है। इस प्रकार का कृत्य निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण का...