कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज समेत नगर के विभिन्न ब्लॉकों के 16 केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय, सरसौल में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। इस परीक्षा में 6394 बच्चों ने आवेदन किया था जिसमें से 35 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी। सरसौल स्थित नवोदय विद्यालय में 80 सीटों पर कक्षा 06 में प्रवेश लिया जाना है। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई। ढाई घंटे तक चली परीक्षा में सामान्य प्रश्न पूछे गए थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एके सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए हर तरह के प्रयास किए गए थे। केवल 65 फीसदी ने ही परीक्षा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...