बदायूं, जुलाई 3 -- जिले में सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को वितरण होने वाला पोषाहार आने वाले समय में पोषण ट्रैकर के माध्यम से होगा। इसमें फेस फिंगर के आधार पर पोषाहार वितरण किया जायेगा। इसके लिए पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन लाभार्थियों का सत्यापन 30 जून तक किया जाना था जो पूरा नहीं हो पाया है। इसको लेकर विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चेतावनी नोटिस दिया है और वेतन रोका है। वहीं बिल्कुल कार्य न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का चेतावनी नोटिस दिया है। सोमवार 30 जून तक बाल विकास विभाग में पोषण ट्रैकर एप पर ऑनलाइन सत्यापन का कार्य पूरा किया जाना था, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री की लापरवाही की वजह से पूरा नहीं हो पाया है। सोमवार को आखिरी दिन तक 35.15 फीसदी ही कार्य हो पाया है। जबकि जिले में द...