ढाका, जुलाई 8 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार और नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखकर बांग्लादेशी उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस पत्र में ट्रंप ने न केवल आर्थिक दबाव की बात की, बल्कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और नीतियों को लेकर कड़ी टिप्पणियां भी जताई हैं। ट्रंप सरकार ने सोमवार को कम से कम 14 देशों को इसी तरह का पत्र लिखकर टैरिफ के बारे में अवगत कराया है। बांग्लादेश, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाकिस्तान, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, मलेशिया, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और ट्यूनीशिया को ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भेजे गए हैं।35 प्रतिशत का शुल्क लगाएंगे- ट्रंप ट्रंप ने बांग्लादेश के मुख्य स...