लखनऊ, जुलाई 9 -- ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन ऑफ साइकेट्रिस्ट्स का वार्षिक सम्मेलन 5 और 6 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत के जाने-माने प्रसिद्ध मनोचिकित्सक एवं माइंड अनंता के संस्थापक डॉ. आरके ठुकराल ने मनोचिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्मृति चिन्ह को यूके के रॉयल कॉलेज ऑफ साइकिएट्रिस्ट्स के डॉ. सुबोध डेवे, बीआईपीए की अध्यक्ष श्रीदेवी, डॉ. अरविंद गुप्ता और डॉ. जेनर ने स्वीकार किया। डॉ. ठुकराल ने बताया कि लगभग 30 से 35 फीसदी लोग मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। यानी ऐसी शारीरिक बीमारियों जिनकी जड़ें भावनात्मक तनाव में होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...