रामपुर, जनवरी 15 -- पहाड़ी गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी में महिलाओं के लिए 35 दिवसीय जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक विजय शंकर कुमार, नेहा मित्तल एवं आरसेटी फैकल्टी सरफराज हुसैन की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए एएलडीएम ने कहा कि महिलाएं समाज का आईना होती हैं। यदि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर कार्य करें तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। इसके लिए आवश्यक है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और पूरे मनोयोग से ब्यूटी पार्लर व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न आए और ग्राहकों से बेहतर व्यवहार कर सकें। उन्होंने बताया कि यदि व्यवसाय प्रारंभ करने में किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई आती है, तो महिलाएं बैंक से ऋण लेकर अपना स्वय...