फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जूनियर ब्यूटी प्रेक्टिशनर का 35 दिवसीय कोर्स पूरा करा दिया गया है। समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने प्रशिक्षण पाने वाले लाभार्थियों से अपना स्वरोजगार स्थापित करने को कहा। उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। आरसेटी निदेशक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 588 प्रशिक्षणार्थियों को वीमेन टेलर, जूट प्रोडक्ट मेकिंग, होममेड अगरबत्ती मेकिंग, कैंडल मेकिंग में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जल्द ही सेलफोन रिपेयरिंग, डेयरी फार्मिग, साफ्ट ट्वाय मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए प्रशिक्षण शुरू हो चुके हैं। 18 से 45 वर्ष के युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्र...