मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। भूस्खलन व भारी बारिश के बाद जम्मू की रेल सेवा अब धीरे-धीरे से सामान्य होने लगी है। गुरुवार से जम्मू के लिए अमरनाथ समेत चौदह ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। दो अक्तूबर को जम्मू तक चलने वाली जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस होगी। इसके अलावा लोहित,मोरध्वज समेत अन्य प्रमुख ट्रेनें भी जम्मू तक चलाई जाएंगी। जम्मू का रेल रूट बाधित होने के बाद चलने वाली तमाम गाड़ियों को रोक दिया गया। 26 अगस्त को भूस्खलन व बारिश के बाद रेल व सड़क मार्ग बाधित हुआ था। रेलवे ने जम्मू तक की रेल कनेक्टविटी के लिए सियालदाह एक्सप्रेस का संचालन पहले शुरू कर दिया। अब 19 सितंबर से बेगमपुरा, हिमगिरी व अर्चना एक्सप्रेस को संचालन जम्मू तक शुरू हुआ। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार दो अक्तूबर से जम्मूतवी-कानपुर(12469-70), 3 अक्तूबर से मोरध्वज(...