लातेहार, दिसम्बर 4 -- चंदवा प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रक्सी गांव की उस हृदयविदारक घटना का जिक्र किया। जिसमें धर्मराज प्रजापति के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। दोनों बच्चे अपनी दादी को बचाने की कोशिश में खुद जीवन गंवा बैठे। प्रतुल शाहदेव ने बताया कि उन्होंने 30 अक्टूबर को रक्सी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि दु:खद यह है कि आज 35 दिन बीत जाने के बाद भी इस परिवार को मुआवजे की राशि नहीं मिल सकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही बदत्तर है। परिजनों को अभी भी मुआवजा की राशि का इंतजार है। प्रतुल ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने वरीय पदाधिकारी से भी बात की थी लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है। श्री शाहदेव ने कहा कि एक तरफ दो मासूम अपनी दादी को बचाने में शहीद हो जात...