हरदोई, जुलाई 14 -- अतरौली। ग्राम अजमतपुर में होमगार्ड कम्पनी कमाण्डर के घर हुई 20 लाख की चोरी का 35 दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। पीड़ित ने खुलासे के लिए उच्च अधिकारियों की चौखट पर अर्जी दी है। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर मजरा बहेरिया में होमगार्ड कम्पनी कमाण्डर रहे सूर्यपाल पाण्डेय के पुत्र जो कि स्वयं मौजूदा होमगार्ड हैं। सन्दीप पाण्डेय के घर बीते 9 जून की रात्रि को 20 लाख रुपये सोने चांदी की जेवर और 38 हजार रुपया नगद लाकर का ताला तोड़कर चोरी हो गया था। सन्दीप पाण्डेय ने 10 जून को अतरौली थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। खास बात पीड़ित का कहना है कि हमारे मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्रयास भी नहीं किया है। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह का कहना है कि मामले में विवेचना चल रही है। चोरों का पता लगाय...