जामताड़ा, फरवरी 25 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे की अग्रणी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव उत्पादन इकाई, चिरेका ने 600 रेल इंजनों का उत्पादन कर एक बार फिर अपनी कार्य कुशलता, समर्पण और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। चालू वित्तीय वर्ष का कार्यकाल पूरा होने में अभी 35 दिन शेष रह गए हैं। इस समय अवधि में उम्मीद है कि चिरेका उत्पादन का नया मानक स्थापित एक नया अध्याय रचेगा। गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष में चिरेका को 700 इलेक्ट्रिक रेल इंजन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का 600वां रेल इंजन डब्ल्यूएजी-9 ट्विन (ईएफ 12के लोको नंबर 65060ए) को सोमवार को चिरेका परिसर से रवाना किया गया। वित्त वर्ष 2024-25 के उच्च गुणवत्ता वाले 600वें इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का सफल उत्पादन करके भारतीय रेल की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए चिरेका ने अपनी प्र...