गिरडीह, जुलाई 5 -- डुमरी। नगरी मुखिया जितेंद्र दास ने उपायुक्त को आवेदन देकर सामाजिक पेंशन योजना में लगभग 35 व्यक्तियों को गलत तरीके से लाभुक बनाए जाने की शिकायत की है। आवेदन में कहा है कि सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत 28 मुस्लिम, 5 यादव, 3 घासी, 1 राणा जाति के व्यक्ति का नाम दर्ज है जो हमारे पंचायत के नहीं हैं। इन व्यक्तियों को अनियमितता बरतते हुए गलत तरीके से लाभुक बना दिया गया है। इनलोगों का चयन प्रखंड के ऑपरेटर द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए किया गया है। उपरोक्त प्रक्रिया में न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कोई समन्वय किया गया और न ही लाभुकों की पात्रता की उचित जांच-पड़ताल की गई। इससे न केवल योजना की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगता है बल्कि वास्तविक व्यक्तियों को योजना से वंचित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। मुखिया ने इस मामले की न...