बिजनौर, अप्रैल 21 -- केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर फिक्स्ड डोज कांबीनेशन वाली 35 तरह की दवाओं पर बैन लगा दिया है। बैन लगाए जाने से वे दवा व्यापारी असमंजस में हैं, जिनके पास इन दवाओं का स्टॉक है। उधर औषधि निरीक्षक ने बैन की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सम्बंध में निर्देशों के अनुसार अगले कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है, कि 35 फिक्स्ड डोज कांबीनेशन को भारत सरकार ने अपने ताजा नोटिफिकेशन के जरिए बैन कर दिया है। इनमें शुगर की दवा मेटफोरमिन 500 एमजी के साथ ग्लिमपिराइड 3 एमजी व डेपाजिलीफ्लोजिन 10 एमजी कांबीनेशन भी शामिल है तो एंटीएलर्जिक डिकंजेस्टेंट डेक्स्टरोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड 10 एमजी व फिनाइलेप्रिन हाइड्रोक्लोराइड 5 एमजी सस्पेंशन कांबीनेशन भी बैन हुआ है। सेफेक्सिम 200 एमजी व ओफ्लोक्सेसिन 200 एमजी तथा लेक्टिक एसिड बेसिलस 60 मिलियन स्पो...