मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड में मतदाता सूची अपलोड करने में लापरवाही बरतने वाले 13 बीएलओ, 8 पंचायत सेवक और 14 राजश्व कर्मचारी से मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब मिलने तक इनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। बीडीओ ने बताया कि जिन लोगों से जवाब तलब किया गया है, वो सभी कर्मियों ने अब तक मात्र 20 प्रतिशत ही डाटा अपलोड कर सके हैं। इसको कार्य में लापरवाही माना गया है। साथ ही इनको काम में भेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...