बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के प्रयास से नरसेना-अनीवास नहर की पटरी के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मार्ग के 18 किलोमीटर लंबाई के टुकड़े के लिए करीब 34 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए करीब 340 लाख रुपए से ज्यादा धनराशि अवमुक्त भी की गई है। विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। स्याना से ऊंचागांव नहर की पटरी का चौड़ीकरण हो चुका है। ऊंचागांव से लेकर चरोरा, अनिवास मखैना तक करीब 18 किलोमीटर तक सड़क एकल और जर्जर हालत में है। स्याना से अनूपशहर जाने वाले वाहनों को जहांगीराबाद और औरंगाबाद होकर जाना पड़ता है। जिससे अधिक दूरी के साथ आर्थिक नुकसान और समय भी अधिक लगता है। स्याना से अनूपशहर को सीधा जोड़...