रामपुर, अप्रैल 12 -- जल निगम शहरी क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा का विस्तार करने जा रहा है। इसके तहत मिलक व शाहबाद में 35 करोड़ से ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में आबादी की जरूरत के हिसाब से पाइपलाइन बिछाकर हर घर तक पानी पहुंचाने का काम होगा। जल निगम(शहरी) की तरफ से नगरीय क्षेत्रों में हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास है। खासतौर से उन निकायों में जहां पहले से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। वहां पानी की खपत के अनुसार नए ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। शाहबाद नगर पंचायत में तीन ओवरहेड टैंकों का निर्माण होगा और आबादी वाले क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस पर 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर पालिका परिषद मिलक में चार ओवरहेड टैंक बनाकर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। यहां 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे...