जामताड़ा, जुलाई 10 -- 35 करोड़ से बनने वाले डिग्री कॉलेज का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं सिदो कान्हू मुर्मू विवि के कुलपति डॉ प्रो कुनुल कंदीर ने संयुक्त रूप से बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के नारोडीह पंचायत के रामपुर में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। यह डिग्री कॉलेज का निर्माण करीब 35 करोड़ की प्राक्कलित राशि से होना है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दो वर्षो में डिग्री कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। डिग्री कॉलेज का निर्माण हो जाने से नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी,अल्पसंख्यक,अनुसूचित जाति सहित अन्य गरीब परिवारों से संबद्ध रखने वाले विद्यार्थी अपनी स्नातक की पढ़ाई घर पर रहकर ही कर सकेंगे। कहा कि स्नातक की पढ़ाई के लिए विद्यार्थि...