अलीगढ़, जून 20 -- यूपी के अलीगढ़ में राज्यकर विभाग एसआईबी की टीम ने गुरुवार की रात देहली गेट स्थिति स्पीड कार्गो ट्रांसपोर्ट कंपनी के छह ठिकानों पर छापेमारी की। छह स्थानों से बिना दस्तावेज के 50 लाख का माल सीज किया गया। ट्रांसपोर्ट कंपनी बिना बिल व बोगस बिलों के माल की सप्लाई कोलकाता, दिल्ली, तमिलनाडू समेत अन्य स्थानों पर माल भेज रही थी। ट्रांसपोर्ट संचालक मो. खालिद को नोटिस जारी कर दिया गया है। राज्यकर विभाग की एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक डा. अनुपमा गोयल के निर्देश पर स्पी कार्गो ट्रांसपोर्ट कंपनी पर एसआईबी ने छापेमारी की। जेसी एसआईबी रीनू कुमारी 35 अधिकारियों की टीम ने लेकर देहली गेट स्पीड कार्गो ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पहुंची। यहां पर अलीगढ़, हाथरस, एटा व मथुरा के अफसरों ने जांच की। हड्डी गोदाम कमेला रोड, सराय सुल्तानी, चरकवालान, ऊपर कोट, तुर्क...